Tuesday, April 23, 2019

गोण्डा : मेहनौन पावर हॉउस से जुड़े विद्युत आपूर्ति के कई गांव, उपभोक्ताओं को मिला राहत// प्रदीप पाण्डेय, ■  लो बोल्टेज की समस्या से मिली निजात,

गोण्डा : मेहनौन पावर हॉउस से जुड़े विद्युत आपूर्ति के कई गांव, उपभोक्ताओं को मिला राहत// प्रदीप पाण्डेय,

■  लो बोल्टेज की समस्या से मिली निजात,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। मेहनौन पावर हाउस के बन जाने से एक तरफ जहां उस क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलने लगा है। वहीं दूसरी तरफ इटियाथोक पावर हाउस से जुड़े विजली उपभोक्ताओं की दिक्कतें भी कम हुई हैं। यह पावर हाउस से 22 अप्रैल को इटियाथोक क्षेत्र के सबसे बड़े ईस्ट फीडर के अनेक ग्रामो को संयोजित कर दिया गया है। ऐसे में ईस्ट फीडर का लोड काफी कम हो गया है। और यहां के उपभोक्ताओं को अब बेहतर बिजली मिलने लगी है। ईस्ट फीडर की लगभग आधी आबादी मेहनौन से जुड़ गई है।

क्षेत्र के अजय, शैलेन्द्र, दयाशंकर, मनोज, अमेरिका, अनिल, पवन, भोला, दिनेश आदि उपभोक्ताओं की माने तो अब इस बड़े फीडर को छोटा किया गया। और लोगों की लो वोल्टेज वाली भारी समस्या भी दूर हो गई है।

अत्यंत बड़ा फीडर होने की वजह से अभी तक यहां लो वोल्टेज रहता था। तथा बार-बार लाइन की ट्रिपिंग भी होती थी। लंबे फीडर से फाल्ट भी बहुत अधिक आते थे। उपभोक्ताओं की मानें तो लोड कम होते ही यह सारी दिक्कतें दूर हो गई हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों को अब यहाँ ठीक वोल्टेज मिलने लगा है।

ऐसे में उनके उपकरण भी ठीक से चलने लगे हैं। ईस्ट फीडर पर तैनात संविदाकर्मचारी अतुल सिंह ने बताया कि कई गांव मेहनौन से जुड़ गए हैं। इसमें सदाशिव, कर्मडीह कला, मध्यनगर, बेलभरिया, अहिरौलिया, भीखमपुरवा, शिवपुरिया, पूरे बसालत, सरकांड, विजयगढ़वा, पूरेमुसद्दी, पूरेतिवारी रामसहाय, पूरे चौहान, भटपुरवा, बिशुनपुर संगम आदि सहित आसपास के दर्जनों गांव शामिल हैं।

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही नवनिर्मित मेहनौन पावर हाउस ने कार्य करना शुरू किया है। इटियाथोक से जुड़े ईस्ट फीडर के हजारो उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही की। और यहां के सबसे बड़े इस फीडर को छोटा करते हुए अनेक कनेक्शन मेहनौन से संयोजित करवा दिए हैं। विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि ईस्ट फीडर के लगभग 80 गांव और मजरे अब यहाँ से जुड़ गए हैं। इसके जुड़ने के बाद से इटियाथोक पावर हाउस पर ईस्ट फीडर का जो लोड 140 एंपियर से 160 एंपियर के मध्य होता था वह घटकर अब लगभग आधा हो गया है।

यहां तैनात अवर अभियंता एस0 के0 मौर्य ने कहा कि उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है और अब लोगो को बेहतर बिजली मिलने लगी है। अभी भी कुछ जगह जर्जर ईस्ट फीडर के बारे में इन्होंने कहा की बरसात से पूर्व इसे हरहाल में दुरुस्त करवा दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...