Monday, April 22, 2019

गोण्डा : परसपुर में मतदाता जागरूकता की निकली बच्चों की रैली// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर में मतदाता जागरूकता की निकली बच्चों की रैली// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, उपजिलाधिकारी करनैलगंज रमाकांत वर्मा, परसपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन तिलकराम वर्मा ने किया। जिसमें आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने तथा शैक्षिकीय उन्नयन के लिये अभि प्रेरित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित किये गए। कार्यक्रम में एसडीएम रमाकांत वर्मा, बीएसए मनीराम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। सबसे पहले मतदान करे, फिर आकर जलपान करें के बुलन्द नारे लगाते हुए स्कूली बच्चों की यह रैली परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः ब्लाक संसाधन केंद्र पहुँचकर समापन हुआ। तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्यारह एनपीआरसी, दस शिक्षा मित्र, चार अनुदेशक, तीन कार्यालय सहायक को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, उप जिलाधिकारी करनैलगंज रमाकांत वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, वासुदेव सिंह, परसपुर विकास मंच के अरुण कुमार सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, वेद प्रकाश सिंह रिंकू समेत काफी संख्या में शिक्षक व बच्चे कार्यक्रम में शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...