Monday, April 1, 2019

गोण्डा : छपिया पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर अवैध कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर अवैध कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर अवैध कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों सहित सीमा पर पुलिस बैरियर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान तकरीबन आठ बजे चौकी प्रभारी मसकनवा जितेंद्र यादव ने ब्लाक के समीप एक युवक को संदिग्ध परिस्थिति में देखा। शक होने पर संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक अदद 12 बोर कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान मनोज कुमार शुक्ला पुत्र सतीश चंद्र शुक्ला निवासी परासडीह थाना गौर जनपद बस्ती के रूप में हुई। वहीं रात्रि 10 बजे बेलहरी बुजुर्ग बैरियर के पास से बस्ती की तरफ से मोटर साइकिल सवार पुलिस को देखकर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने नजाकत भांपते हुए उसे दौड़ाकर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उस युवक के पास से एक अदद 12 बोर कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ।

युवक की पहचान दिलीप कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी अतरौला रहमत पुर थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है। एसओ छपिया ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की सफलता में उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, योगेश सिंह, धर्मवीर यादव, सुभाष चंद्र, अजय कुमार निषाद शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...