Sunday, April 7, 2019

गोण्डा : सहायक व्यय प्रेक्षकों, वीडियो अवलोकन टीम तथा लेेखा टीमों को दिया गया प्रशिक्षण ◆ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता, ◆ लापरवाही हुई तो होगी कठोर कार्यवाही -सीडीओ

गोण्डा : सहायक व्यय प्रेक्षकों, वीडियो अवलोकन टीम तथा लेेखा टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

◆ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता,

◆ लापरवाही हुई तो होगी कठोर कार्यवाही -सीडीओ

गोण्डा। लोकसभा निवार्चन को लेकर दोनों संसदीय क्षे़त्रों कैसरगंज व गोण्डा के सहायक व्यय प्रेक्षकों, बीडियो निगरानी टीम तथा लेखा टीमों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संसदीय क्षेत्र कैसरगंज व गोण्डा लोकसभा क्षेत्र में व्यय प्रेक्षण के लिए लगाए गए 10 सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अुनसार काम करने तथा बारीकियों पर कैसे नजर रखनी आदि की जानकारी व हिदयात दी गई।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक, सीडीओ गोण्डा अशीष कुमार ने स्पष्ट किया वर्तमान में सभी अधिकारी कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन काम कर रहे हैं इसलिए निर्भीक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी सबकी जिम्मेदारी ओर इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात कतई क्षम्य नहीं होगा। उन्होने कहा कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक व उनके सहयोगी अपनी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से समझ लें। और आयोग के निर्देशों के अनुसार अपने-अपने काम को अंजाम दें।

उन्होने कहा कि कहीं भी किसी भी पार्टी अथवा प्रत्याशी द्वारा यदि धन बांटने अथवा प्रलोभन दिए जाने की बात पता चले, तो तत्काल कार्यवाही करें। और अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा मोबाइल नम्बर आॅन रक्खें जिससे सूचनाओं को आदान-प्रदान तत्काल हो सके। प्रशिक्षक नज्मी कमाल द्वारा बताया गया कि बैंकों में प्रत्याशियों व पार्टियों के लिए अलग काउन्टर संचालित किए जाएगे।

उन्होने निर्देश दिए कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में व्यय सम्बन्धी सभी सूचनओं को दो दिन के अन्दर संकलित कर निर्धारित प्रारूप पर भेज दें। जिससे निर्वाचन आयोग से आ रहे व्यय प्रेक्षक को अब तक की पूरी कार्यवाही व व्यय सम्बन्धी व्यौैरे दिए जा सकें। उन्होने बताया कि कैसंरगंज संदीय क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा कुनाल अनुज (आईआरएस) को व्यय प्रेक्षक तथा श्रीमती विमल शाह (आईआरएस गुजरात) को गोण्डा संसदीय क्षेत्र का व्यय पे्रेक्षक बनाया गया है।

उन्होने निर्देश दिए कि सभी वीडियो निगरानी टीमें पार्टियों या प्रत्याशियों के कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत रिकार्डिंग हर हाल में कराएंगे। तथा उसको सीडी में सुरक्षित रखेगें ओर व्यय प्रेक्षण के नोडल अध्धिकारी मुख्य कोषाधिकारी गोण्डा को भी उपलब्ध कराएगें। उन्होने बताया कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक लेखा टीमों को प्रारूपों पर सूचनाएं समसय से देगें जिससे लेखा टीम उसे अपडेट कर सके। और भारत निर्वाचन आयोग को भी समय से रिपोटिंग की जा सके।

निर्देश दिए गए कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक अपने-अपने क्षेत्र का एक व्हाट्सएप गु्रप बनाकर ग्रुप में और निर्वाचन कार्यालय के ईमेल आईडी पर सूचनाएं भेजेगें।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, आरओ कैसरगंज, सीआरओ आरआर प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, एसडीएम सदर नितिन गौर सभी एसडीएम, मुख्य कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, प्रेक्षकों के लाइजनिंग आफीसर, तथा कैसरगंज व गोण्डा लोकसभा सीटों के सहायक व्यय प्रेक्षकगण, वीडियो अवलोकन टीम व लेखा टीमों के प्रभारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुुप्ता मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 07 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...