Tuesday, April 9, 2019

गोण्डा : देवीपाटन मण्डल में इस बार रोपित होगें एक करोड़ 30 लाख, 77 हजार 946 पौधे, ■ मण्डलायुक्त ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा,

गोण्डा : देवीपाटन मण्डल में इस बार रोपित होगें एक करोड़ 30 लाख, 77 हजार 946 पौधे,

■ मण्डलायुक्त ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा,

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल में इस बार एक करोड़ तीस लाख सतहत्तर हजार नौ सौ छियालीस पौधों का रोपण किया जाएगा। शासन द्वारा मण्डल में पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय पर बैठक कर वृक्षारोपण तैयारियों की समीक्षा तथा जरूरी निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अभी रोपण स्थलों का चिन्हांकन कर समय से गढडे आदि खुदवाना तथा कहां- कहाँ पर रोपण कराया जाएगा। उसकी सूची उन्हें दें। उन्होने कहा कि वे स्वयं चिन्हांकित स्थलों को मुख्य वन संरक्षक ने बैठक में बताया कि शासन द्वारा मण्डल में एक करोड़ तीस लाख सतहत्तर हजार नौ सौ छियालीस पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें अकेले वन विभाग द्वारा चैवालीस लाख 12 हजार नौ सौ पौधे रोपित करेगा। उन्होने बताया कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पैंसठ लाख छत्तीस हजार एक सौ दस पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसमें पच्चीस लाख पौधे वन विभाग द्वारा अन्य विभाग द्वारा तैंतालीस लाख उनतीस हजार सात सै दस पौधे रोपित किए जाएगें।

जिलेवार लक्ष्य के बारे में व्यौरा देते हुए उन्होने बताया कि गोण्डा में 39 लाख 67 हजार 241 पौधे, बहराइच में 39 लाख 96 हजार 941 पौधे, बलरामपुर में 26 लाख 82 हजार 645 पौधे तथा श्रावस्ती में 24 लाख 31 हजार 119 पौधे लगाए जाएगें। आयुक्त ने सभी डीएफओ से अब तक खोदेे गए गढडों की रिपोर्ट तथा मण्डल में कुुल संचालित नर्सरियों की सूची मांगी है। उन्होने कहा कि नर्सरीवार वे स्वयं सत्यापन कराएगें।

बैठक में मुख्य वन संरक्षक देवीपाटन रेंज, डीएफओ गोण्डा आरके त्रिपाठी, डीएफओ बलरापुर, बहराइच तथा श्रावस्ती व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सूचना विभाग गोण्डा- 09 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...