Friday, March 8, 2019

गोण्डा : करनैलगंज सीएचसी पर सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने वितरण किये जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया गया। कार्यक्रम में कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित किये। बताया जा रहा है कि शेष कार्ड सम्बंधित आशा बहुओ के जरिये गाँवो के लाभार्थियों को वितरित किये जाने है। इस अवसर पर सांसद बृज भूषण सिंह सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता और अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात सांसद कैसरगंज औऱ करनैलगंज सीएचसी अधीक्षक डा0 सुरेश चन्द्रा ने किया। सांसद ने कहा कि सरकार की ओर से इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज एक परिवार के लिए मुफ्त कराने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अब लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है। छूटे हुए लोगो को भी जल्द इसका लाभ मिलेगा।

पात्र छूटे लोगो की सूची शीघ्र बनाई जायेगी। और उनको भी इसमें सम्मिलित किया जाएगा। सांसद ने किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओ की जानकारी दी और भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि गिनाई।

लाभार्थियों को इस योजना का लाभ के लिये गोण्डा जिले में कुल 8 अस्पताल चिन्हित हुए है। इस योजना के द्वारा हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ सम्बंधित परिवार को मिलेगा। जिसमे जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल, आर0 ऍन0 पाडे मेमोरियल हॉस्पिटल, सतीश चंद्र पाडे मेमोरियल हॉस्पिटल, गायत्री हॉस्पिटल, आशादेव मेमोरियल हॉस्पिटल, कृषणा हॉस्पिटल और अवध हॉस्पिटल में उक्त योजना का लाभ लोगो को प्राप्त होगा।

सीएचसी अधीक्षक डा0 सुरेश चन्द्रा ने आये हुए लाभार्थियों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्बंधित आशाओं के माध्यम से ग्रामीणों तक इसे पहुंचाया जायेगा। इस अवसर भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल वैश्य, भवानी भीख शुक्ल, वीरेन्द्र गोस्वामी, विन्देशवरी सिंह, मुकेश कुमार, अर्चित पाण्डेय, विवेक सिंह, चन्दशेखर, राम कुमार मौर्य, सत्य नारायण सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र, लल्लू तिवारी, आशा बहू, प्रधान, लाभार्थी सैकड़ो संख्या मे शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...