Sunday, March 10, 2019

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के खरिकवा चरसडी बाजार में ब्रम्हाकुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ गीता पाठशाला// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के खरिकवा चरसडी बाजार में रविवार को प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी माउंट ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गीता पाठ शाला कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्रम्हाकुमारी सुनीता बहन ने अपने हस्त कमलों द्वारा शिवध्वज फहराकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

इस दौरान बीके सुमित्रा ने कहा कि जो हो चुका है, और जो हो रहा है। इसे कोई कभी भी बदल नही सकता है। इसलिए क्यों -क्यों को छोड़कर खुद पर ध्यान दें। परमात्मा को याद करना केवल साधु महात्माओं के लिए ही नहीं, बल्कि गृहस्थियों के लिए भी आवश्यक है। ज्यादातर लोगों की यह विचारधारा बन गई है कि परिवार को पालने के लिए थोड़ा बहुत चोरी, झूठ या ऊपर की कमाई करना पाप नहीं होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। पाप कर्म की सजा सबके लिए ही बराबर होगी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पानी बिजली व्यर्थ न जाए। इस बात के लिए हम बड़ा चौकन्ना रहते हैं। ठीक उसी तरह मन में चलने वाले संकल्पों का भी ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर बीके सुमित्रा, बीके पूजा, बीके डॉ सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, योगनी बहन, देवी बहन, बीके जेपीभाई, बीके कृष्णा भाई, बीके गणेश मिश्रा, इन्द्र जीत भाई, डा० अवधेश, काली प्रसाद समेत काफी सँख्या में ब्रह्माकुमारीज भाई बहन व ग्रामीण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...