Friday, March 15, 2019

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के मनिहारी में प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत सरैया के ग्राम पंचायत मनिहारी के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रबंध समिति का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु राहुल तिवारी तथा उपाध्यक्ष पद हेतु सुधा एवं सदस्य पद हेतु गीता, राम समुझ, राम रतन, सुंदरा, कमलादेवी, परमेश्वर, गुड्डी, मीना और रामसेवक चुने गए। एनपीआरसी सरैया शिव गोपाल मिश्रा के द्वारा प्रबंध समिति निर्वाचित होने की सूचना दी गई।

अध्यक्ष पद हेतु चुनाव के लिये दो प्रत्याशी रहे हैं। जिसमें राहुल तिवारी ने जीत दर्ज किए। वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार रामसेवक ओझा ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह बैठक आहूत की गई। और शामिल लोगों में कुछ लोगों के बच्चे इस विद्यालय में अध्ययन नहीं कर रहे हैं। वह भी इसमें सम्मिलित हैं।

जिसमें एनपीआरसी सरैया शिव गोपाल मिश्रा, जय प्रकाश पांडे सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल सरैया, शिव गोपाल चतुर्वेदी प्रधानाध्यापक तिवारी पुरवा, यशपाल सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनिहारी सहित अभिभावक गण शामिल रहे।

एजेंडा प्रसारण संबंधी आरोप पर प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने बताया की पूर्व में 28 अक्टूबर 2018 को यह सूचना प्रसारित की गई थी। उस समय अपरिहार्य कारण बस चयन नहीं हो सका। जिससे यह बैठक मौखिक सूचना अनुसार 15 मार्च को बुलाई गई। इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी करनैलगंज ने दूरभाष पर रामसेवक ओझा द्वारा लगाये गए आरोपों के सम्बंध में पूछने पर बताया कि यदि चयन प्रक्रिया में अनियमितता पायी जाती है। तो प्रक्रिया निरस्त कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...