Saturday, March 16, 2019

गोण्डा : जिला पंचायत में ईवीएम व वीवीपैट संचालन का ढाई सौ मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण,

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक व जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने चुनाव के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को लोकसभा चुनाव नियमों, ईवीएम, वीवी पैट सहित सामान्य प्रशिक्ष प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार नेे कहा कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती या चूक या विधि या नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यो का अपर्याप्त ज्ञान आपके मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण लें।

क्योकि वे ही बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य पोलिंग पसर्नल्स को निर्वाचन की ट्रेनिंग देगें। तीन स्टेट ट्रेनरों द्वारा 250 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। स्टेट ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि मतपत्र इकाईयों और ड्राप बाक्स सहित प्रिन्टर को उनके नियत मतदान कोष्ठों में ही रखें।

मत पत्र इकाईयों और ड्राप बाक्स सहित प्रिंटर को उनकी नियत नियंत्रण इकाईयों से जोड़े और पावर का स्वीच आन करें। एक मतपत्र में अधिकतम 16 बटन होते है। अंतिम पैनल नोटा के लिए होता है। मतदान शुरु होने के नियत समय से पूर्व उपस्थित अथ्यर्थियों और अभिकर्ताओं के सामने मतदान मशीन का प्रदर्शन करें। मतदान टुकड़ी के किसी भी सदस्य या मतदान अभिकर्ता को मतदान केंद्र से इधर उधर घुमने न दें। तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर ही बैठाए।

प्रत्येक अभ्यर्थी के सामने नीला बटन होता है। किसी भी बटन को दबाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। प्रत्येक बटन के साथ एक लैंप होता है। मत रिकार्ड होने के बाद लैंप लालरंग का हो जाता है। साथ ही एक बीप की आवाज सुनाई देती है। इस दौरान प्रभारी ईवीएम/ पीडी सेवाराम चैधरी, बीएसए मनीराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, डायट प्राचार्य विनय मौर्य, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके सहाय, स्टेट ट्रेनर राजेन्द्र कुमार, शोभराज व धनन्जय कुमार मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 26 मार्च 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...