Saturday, March 16, 2019

गोण्डा : करनैलगंज कोतवाली परिसर में होली त्यौहार को लेकर पुलिस अधीक्षक ने तहसील सर्किल के थाना व चौकी प्रभारियों के साथ की बैठक// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने तहसील सर्किल के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की आगामी त्यौहार होली के संबंध में बैठक की। और होली त्यौहार को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने कहा कि होली के त्यौहार पर पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों अपने गाड़ी में दंगा नियंत्रण उपकरण डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोडक्ट, लाउड हेलर रखने तथा ड्यूटी के दौरान समस्त आरक्षियों को विशेष रूप से हेलमेट डंडा रखने के निर्देश दिए।

होलिका दहन वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। रंग खेलने के समय का निर्धारण कराते हुए डीजे पर अश्लील गाने न बजने देने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के माध्यम से संदेश दिया कि जनता के लोग उत्साह व शांतिपूर्ण तरीके से साथ होली मनाएं।

रंग नही खेलने वालों के साथ जबरदस्ती न हो। तथा नशे व तेज रफ्तार से बाइक चला रहे नव युवकों को रोककर उनके परिजनों को सूचित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को विवादित/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण करने, जुलूस के रास्तों को चेक करने तथा विवादित स्थान पर विशेष रूप से मीटिंग करने के निर्देश दिए।

त्यौहार के दौरान होने वाली अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री को पूरी तरह से रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए। शांति सुरक्षा समिति की बैठक करने, डिजिटल वालंटियर को सक्रिय करने व अफवाहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनका तत्काल खंडन करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी करनैलगंज जितेन्द्र कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित सर्किल करनैलगंज के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट उपनिरीक्षक व आरक्षीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...