Wednesday, March 27, 2019

गोण्डा : आयुक्त ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, ■ तैयारियां संतोषजनक न मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को आयुक्त ने लगाई फटकार,

■ एक सप्ताह दिन के अन्दर मांगी रिपोर्ट,

गोण्डा। लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्धारित किए गए मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप की गई तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुंमार ने तहसील सदर अन्तर्गत छः मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। तथा व्यवस्थाएं संतोषजनक न मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है।

आयुक्त द्वारा निरीक्षण निरीक्षण किए गए लगभग पन्द्रह बूथों में से मतदान केन्द्रों पर मानक अनुरूप व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं पाई गईं। ज्यादातर बूथों पर रैम्प, शौचालय, लाइट की समुचित व्यवस्था नहंीं मिली। नाराज आयुक्त ने डीपीआरओ तथा बीएसए गोण्डा को तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कराकर जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट अतिशीघ्र देने के निर्देश दिए हैं। बतातें चलें कि गोण्डा में लोक सभा निर्वाचन के लिए चारों तहसीलों को मिलाकर कुल 2882 बूथ तथा 1623 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

आयुक्त ने शिक्षा क्षेत्र पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय धनौली, प्राथमिक विद्यालय महादेवा, प्रथमिक विद्यालय खरहटिया, प्राथमिक विद्यालय विसंवा गनेश, प्राथमिक विद्यालय कन्यापाठ शाला सालपुर सेमरा तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय विसुनपुर बैरिया का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र महादेवा में निर्वाचन समबन्धी सूचना पेन्ट से लिखवाने के निर्देश दिए। वहां पर बूथ नम्बर 266 पर गन्दगी पाई तथा रैम्प, हैण्डपम्प तथा प्रकाश व्यवस्था नहीं मिली।

इसी प्रकार खरहटिया में शौचालय अपूर्ण व बेहद गन्दा पाया गया। विसवां गनेश में जर्जर भवन को ही मतदान केन्द्र बना दिया गया। आयुक्त ने तत्काल कक्ष बदल कर रैम्प आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। बिसुनपुर बैरिया में भी लाइट की व्यवस्था नहीं मिली तथा शौचालय व परिसर बेहद गन्दा पाया गया।

वहां की प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी कभी भी आता ही नहीं है। जबकि प्राथमिक विद्यालय कन्यापाठशाला सालपुर सेमरा व धनौली में व्यवस्था बेहतरीन पाई गई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर वेद प्रकाश पाण्डेय, आयुक्त के पीए रक्षाराम वर्मा व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

ईवीएम का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न, राजनैतिक दलों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कराया रैण्डमाइजेशन

लोक सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने ईवीएम का प्रथम रैण्डमाइजेेशन एनआईसी में राजनैतिक दलों के प्िरतनिधियों की मौजूदगी में कराया।

जिला सूचना विभान अधिकारी गिरीश कुमार ने ईवीएम का रैण्डमाइजेशन किया। बताते चलें कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गोण्डा जनपद में कुल 2882 मतदेय स्थल तथा 1623 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्र पर सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए 3700 ईवीएम की व्यवस्था की जा चुकी है। जिसका प्रथम रैण्डमाइजेशन कराया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि 2882 बूथों के सापेक्ष 3746 पीठासीन अधिकारी, तथा 3746 मतदान अधिकारी प्रथम, 3746 मतदान अधिकारी द्वितीय व 3746 मतदान अधिकारी तृतीय सहित 14984 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। एवं पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 29 जोन तथा 197 सेक्टरों में विभाजित कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। विधानसभावार व्यौरा देेते हुए उन्होने बताया कि विधानसभा मेहनौन में 450, गोण्डा में 426, मनकापुर में 383, कटरा बाजार में 444, तरबगंज में 422, गौरा में 375 तथा करनैलगंज में 382 बूथ बनाए गए हैं।

इसी प्रकार विधानसभा मेहनौन को 6 जोन 32 सेक्टर, गोण्डा को 5 जोन 29 सेक्टर, मनकापुर को 3 जोन 26 सेक्टर, कटरा बाजार 5 जोन 229 सेक्टर, करनैलगंज को 4 जोन 26 सेक्टर तथा तरबगंज को 4 जोन 30 सेक्टर व गौरा को 2 जोन 25 सेक्टरों में बांटा गया हैं।

इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम रत्नाकर मिश्र, आरओ कैसरगंज/सीआरओ आरआर प्रजापति, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस0के0 सहाय, भाजपा मीडिया समन्वयक के0के0 श्रीवास्तव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजाबाबू गुप्ता, सीपीआई से दीनानाथ त्रिपाठी, कांग्रेस से प्रद्युम्न शुक्ला व सुभाषचन्द्र पाण्डेय तथा अन्य उपस्थित रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 27 मार्च 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...