Wednesday, March 27, 2019

गोण्डा : विशम्भरपुर के आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में 113 छात्राओं ने दी प्रवेश परीक्षा// पीएन मिश्र,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के उतरौला मार्ग पर विशम्भरपुर में स्थित जय प्रकाश नारायण राजकीय बालिका आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय विशम्भरपुर में नए शिक्षा सत्र 2019/ 20 हेतु कक्षा 6, 8 व 9 में प्रवेश हेतू बुधवार को सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक 113 छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी। 119 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था।

विद्यालय के अधीक्षक व व्यवस्थापक एसपी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना मृदुला व खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजेहना रामराज की उपस्थिती में कक्षा 6 में पंजीकृत 106 में से 100 उपस्थित व 6 अनुपस्थिति, कक्षा 8 में 7 पंजीकृत व 7 उपस्थित, कक्षा 8 में 6 पंजीकृत व 6 उपस्थित रहकर आज प्रवेश परीक्षा दिये।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी साकेत नाथ पाण्डेय, संजीव कुमार, श्री प्रकाश यादव, प्रशांत तिवारी, सरिता, नीतू मिश्रा, सविता, कविता, रेनू आदि अध्यापक, अध्यापिकाए व लेखा लिपिक हनुमान प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...