Monday, March 11, 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र के आश्रम पद्धति विद्यालय विशंभरपुर में छठवीं से 11 वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए स्कूल प्रशासन ने माँगे आवेदन// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र के जय प्रकाश नारायण राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय विशंभरपुर में छठवीं से 11 वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए स्कूल प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में स्कूल से प्राप्त किए जा सकते हैं। इन आवेदन पत्रों को पूर्ण रूप से भरकर 18 मार्च तक स्कूल में जमा करना होगा। 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास होने वाले बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल सकेगा।

समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय में आरक्षण के आधार पर गरीब परिवारों की बेटियों को प्रवेश दिया जाना है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि कक्षा छह से कक्षा 11 तक में रिक्त सीटों पर बच्चों का प्रवेश दिया जाना है। कक्षा छह में सामान्य जाति की बालिकाओं के लिए पांच, पिछड़ी जाति के लिए 9 तथा अनुसूचित जाति की 21 सीटें रिक्त हैं।

इसी तरह से कक्षा आठ में अनुसूचित जाति के तीन व कक्षा नौ में दो सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सीटें पर प्रवेश के लिए आवेदन पत्र बांटे जा रहे हैं। इन आवेदन पत्रों को 18 मार्च तक स्कूल मे जमा किया जा सकेगा। 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल होने वाली बालिकाओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...