Thursday, March 28, 2019

गोण्डा : भारतीय संस्कृति सबसे श्रेष्ठ है, इस पर हमें गर्व करना चाहिए-- प्रो0 शुक्ल, ■ लाल बहादुर शास्त्री महविद्यालय के भौतिकी विभाग के पुस्तकालय का हुआ उदघाटन,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। लाल बहादुर शास्त्री महविद्यालय के भौतिकी विभाग के पुस्तकालय का बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रोफेसर एसएन शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे श्रेष्ठ है। इस पर हमे गर्व करना चाहिए। प्रो0 शुक्ल ने कहा कि रिसोर्स का इंतज़ार करने से बेहतर है, रिसोर्स का निर्माण कर लिया जाए और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो जाया जाए।

महाविद्यालय के मुख्यनियन्ता व भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 जितेंन्द्र सिंह ने बताया कि शास्त्री महाविद्यालय का भौतिकी विज्ञान विभाग, अवध विश्व विद्यालय का पहला ऐसा विभाग बन गया है जिसके पास एकल विभागीय पुस्तकालय है। पुस्तकालय के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एचपी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य रविचंद्र त्रिपाठी, भूपेंद्र आर्या, पूर्व मुख्य नियंता डॉ0 ओंकार पाठक, डॉ0 अतुल कुमार सिंह, मेजर (डॉ) के0एन0 पांडेय, डॉ0 वंदना सारस्वत, डॉ0 शैलेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ0 मंशाराम वर्मा, डॉ0 डी0के0 गुप्ता, डॉ0 मुकुल सिन्हा, डॉ0 श्रवण श्रीवास्तव, डॉ0 शरदचंद मिश्र, डॉ0 संजय पाण्डेय, डॉ0 रेखा शर्मा, डॉ0 संतोष श्रीवास्तव, डॉ0 देव नारायण पाण्डेय, डॉ0 रंजन शर्मा, डॉ0 अरविंद शर्मा, डॉ0 राम समुझ सिंह, डॉ0 रामिन्त पटेल, डॉ0 पवन कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, शोभित मौर्या, अनूप शुक्ला, नम्रता शुक्ला, अर्जुन वर्मा, विजय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुक्ता राम, शरद पाठक, विष्णु प्रसाद, राम भवन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुखदेव, रामबचन, शंकर दयाल सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...