Monday, February 11, 2019

गोण्डा : इटियाथोक के माडल प्राथमिक स्कूल हर्रैया झूमन में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा। (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के के मॉडल प्राइमरी स्कूल हर्रैया झूमन में सोमवार को यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित आपदा प्रबंधन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें जिला कॉर्डिनेटर सर्वेश मिश्र ने विद्यालय प्रबन्ध समिति को प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर सर्वेश मिश्र ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों तथा रसोइयों को एलपीजी सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के बारे उपयोगी जानकारी प्रदान किया। इसके अतिरिक्त भूकम्प एवं बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिये उपयुक्त बात बताई। सर्वेश मिश्र ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष शुक्ल एवं ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को कहा कि शीघ्र ही आपदा प्रबंधन से सम्बंधित एक कार्यक्रम कराएं। जिसमें गांव के सभी नागरिकों तथा ब्लॉक के समस्त विद्यालयों से प्रधानाध्यपक और सहायक अध्यापको को भी प्रशिक्षण हेतु बुलाया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी, सुभाष शुक्ल, शिक्षक राजकुमार, उधौराम गुप्ता, अशोक मौर्या, हसीब खान, रसोइया उमा देवी, मिथलेश, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष फकरुद्दीन, उपाध्यक्ष सरिता देवी, सदस्य अनीता, गीता देवी भानु देवी, अशोक तिवारी, कन्हैया लाल, रेवती नंदन, गंगाराम सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...