
गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के नचनी, कंचन पुरवा आदि गांवों में पहुँचकर एनएसएस के प्रतिभागियों ने ग्रामीणों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए बेटियों को शिक्षित करने की अपील की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालय बरवलिया में डॉ आर बी सिंह की अध्यक्षता में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने बेटियों को बचाने और उन्हें शिक्षित करने पर विशेष ध्यान देने की बात की। कार्यक्रम का संचालन चांदनी मौर्या ने किया।
कार्यक्रम में रूबी, आमिर, क्षमा सिंह, प्रगति सिंह आदि ने प्रतिभाग किया। डॉ पुनीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षित कर समाज को नई दिशा प्रदान की जा सकती है ।
No comments:
Post a Comment