गोण्डा। नवागत मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला ने मंगलवार देर शाम कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को सुबह मण्डलायुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया उसके बाद अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में बैठक कर प्रगति की समीक्षा की।
आयुक्त की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के डाटा फीडिंग में स्टेट लेबल पर मण्डल की स्थिति संतोषजनक नहीं है जिसमें जनपद गोण्डा खराब प्रथम दस जनपदों में, बलरामपुर प्रथम खराब बीस जनपदो में तथा बहराइच खराब प्रथम तीस जनपदो में है। संयुक्त निदेशक कृषि देवीपाटन मण्डल ने बताया कि मण्डल में 14 लाख सत्रह हजार चार सौ छः लघु सीमान्त किसान हैं। जिनमें से पात्र किसानों का डाटा फीड किया जाना है। अब तक मण्डल में चार लाख अठहत्तर हजार सात सौ किसानों का डाटा फीड किया जा सका है।
प्रति ब्लाक साढ़े सत्रह हजार किसानों का डाटा फीड कराया जाना है परन्तु ब्लाकों द्वारा औसतन मात्र सात हजार किसानों का ही डाटा फीड कराया जा रहा है। जिससे मण्डल योजना में पीछे है। मण्डलायुक्त ने जेडी को आदेश दिए है कि मण्डल के सभी ब्लाकों एवं तहसीलों पर ज्यादा से ज्यादा कर्मी व कम्प्यूटर आदि लगवाकर दिन रात फीडिंग कराएं। इसके बाद मण्डलायुक्त ने खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों से अब तक मण्डल की गई छापेमारियों लिए नमूनों तथा की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहार को देखते हु
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राकेशचन्द्र शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक कमलेश कुमार सिंह देवीपाटन मण्डल, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल वी0के0 पाठक, संयुक्त निदेशक कृषि अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment