Wednesday, February 20, 2019

गोण्डा : मुजेहना के आयुष्मान भारत कार्डधारक को नही मिली चिकित्सीय सुविधा// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र के ग्राम धानेपुर के राजा निवासी प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्डधारक मणिकांत कौशल को जिला अस्पताल व प्राइवेट लिमिटेड चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा नहीं मिली। जिससे पीड़ित ने अन्यत्र स्थान पर प्राथमिक उपचार कराया। और जिला अधिकारी को शिकायती पत्र इसकी शिकायत की है। बताते चले कि केंद्र सरकार की अति महत्वकांछी प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के शुरू होते ही लोगो ने इस योजना का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है। कार्ड बनने के बाद भी लाभार्थियों को इसका समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। पीड़ित मणिकांत कौशल ने बताया कि वह गरीब है। धानेपुर क्षेत्र में लगभग दो दशक से समाचार पत्र का वितरण कर परिवार का गुजर बसर करता है।

उसका लड़का अभिषेक कौशल उम्र 17 वर्ष कस्बे में ठेलिए से गिरकर घायल हो गया। जिसके इलाज हेतू वह जिला अस्पताल ले गया। हाथ में फ्रैक्चर होने से उसे एक्सरे करवाना की आवश्यकता हुई। वह एक्सरे करवाने के लिये एक्सरे कक्ष में गया। तो कर्मचारी ने अभी एक्सरे की प्लेट नहीं है कहकर उसके पुत्र का एक्सरे करने से मना कर दिया। दो दिन दौड़ने के बाद चिकित्सा की गई। और अन्यत्र कहीं से बेल्ट मंगवाने की बात उससे कहा गया।

वह शहर के एक मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिये बच्चे को दिखाया। तो वहां के अस्पताल के संचालक ने संबंधित डॉक्टर से यह कहकर उपचार देने से मना कर दिया कि 9:00 बजे से 5:00 बजे के बाद आयुष्मान कार्ड धारक को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाएगी। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...