Wednesday, February 20, 2019

गोण्डा : करनैलगंज में एनएसएस शिविर के प्रतिभागियों ने ग्रामीणों को बताया सड़क सुरक्षा, यातायात नियम// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के बैकुंठ नाथ महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि डॉक्टर एके त्रिपाठी ने  एवं  कार्यक्रम का संचालन डीके मिश्र ने किया। शिविर के छठवें दिन प्रतिभागियों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत का सामूहिक गान  प्रस्तुत किया। प्रथम पाली में प्रतिभागियों द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को प्राचार्य डॉ पीएन मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली ग्राम सुदई पुरवा से होते हुए कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पहुंची।

कर्नलगंज रेलवे स्टेशन से हुजूरपुर मार्ग होते हुए शिविर स्थल पहुंची। रैली के प्रतिभागियों ने जगह जगह पर राहगीरों को यातायात नियमों के बारे में बताया। और हेलमेट पहनकर मोटर साइकिल चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट बांध कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय पाली में बौद्धिक कार्यक्रम में प्राकृतिक संसाधनों एवं पर्यावरणीय साहित्यिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं संपदा का प्रयोग विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में डॉक्टर एसके मिश्र एवं श्री पीके द्विवेदी जी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी  डॉक्टर संजय शुक्ल डॉ मनोज कुमार ने पर्यावरण एवं उनके संसाधनों के अधाधुंध दोहन के बारे में सचेत करते हुए उनके महत्व पर विधवत चर्चा की ।कार्यक्रम में मनीषा पांडे, मनीषा सिंह , अर्चना सिंह, मनोज वर्मा, रोली, रोहित सहित भारी संख्या में प्रतिभागी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...