गोण्डा। सरकार द्वारा अब घर बैठे इलाज की व्यवस्था की गई है। जिले के कई इलाकों में जहां दूर-दूर तक पीएचसी भी नहीं है। ऐसे इलाकों में अब लोगों को घर बैठे इलाज मिलेगा। इसके लिए नैशनल हेल्थ मिशन के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारम्भ कर दिया गया है। शुक्रवार को डीएम डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट से मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मोबाइल यूनिट पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है जो रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन निर्धारित गांव में जाएगी तथा रोजाना सुबह नौ बजे से सांय 5 बजे तक गांव में रहकर कम से कम 50-60 मरीजों का इलाज व जांच आदि टीम द्वारा निःशुल्क किया जाएगा जिसकी आॅनलाइन रिपोर्ट सीएमओ व शासन को होगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि रोस्टर बनवाकर मोबाइल यूनिट का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं। मोबाइल यूनिट में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक वार्ड बॉय, लैब अटेंडेंट और फार्मासिस्ट के अलावा रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात कर दिए गए हैं।
वैन के भीतर ईसीजी, एक्स-रे और खून व पेशाब समेत कई पैथॉलजी जांच की व्यवस्था है और यह वैन मरीजों के घर तक जाएगी, लेकिन इससे मरीजों को एक से दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट दूरदराज के रिमोट इलाकों के लिए होंगी। इन इलाकों को आशा बहुओं की मदद से कवर किया जाएगा, इस यूनिट से मरीजों को प्राथमिक इलाज दिया जाएगा और इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वैन से बेघर आबादी को प्राथकिमता के आधार पर टारगेट किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे वैन में सभी आवश्यक दवाइयों व अन्य चीजों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराएगें तथा स्वयं भी इसकी रेगुलर मानीटरिंग करेगें। मेडिकल युनिट रवाना करने के दौरान सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, डीसीपीएम डा0 आरपी सिंह, ज्ञानचन्द्र शर्मा व अन्य रहे।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -22 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment