गोण्डा। मतदाता बनने से छूटे हुए अर्ह लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने के 23 व 24 फरवरी को विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में शामिल किए जाने के लिए 23 व 24 फरवरी को विशेष कैम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमें नियुक्त बीएलओ द्वारा दावे व आपत्ति से सम्बन्धित फार्म6, 6ए, 7,8 व 8क प्राप्त किए जाएगें। उन्होने अपील किया कि जिन नागरिकों की आयुक्त एक जनवरी 2019 को18 वर्ष या उससेे अधिक हो गई है और अब तक मतदाता नहीं बन सके हैं, तो वे फार्म-6 भरकर अपना आवेदन, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ्स, निवास, पते से सम्बन्धित साक्ष्य व जन्म तिथि प्रमाणपत्र की फोटो प्रति के साथ बूथ पर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा तहसीलों में स्थापित किए मतदाता पंजीकरण केन्द्रोे पर आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 22 फरवरी 2019
No comments:
Post a Comment