गोण्डा। छपिया ब्लाक के ग्राम सुरुवार बुजुर्ग में पूर्व प्रधान अष्टभुजा धर द्विवेदी के घर लखनऊ के एक अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में सैकड़ो लोग शामिल हुए। कैम्प में विभिन्न रोगों का इलाज किया गया। साथ ही लगभग 200 मरीजों को रजिस्ट्रेशन कर लखनऊ रेफर किया गया। जिसका समूचा खर्च अस्पताल ने वहन किया। छपिया ब्लाक के दर्जनों से अधिक गांव के लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। व डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश पांडे, नंदकिशोर मिश्रा, विवेक मिश्र, जितेंद्र द्विवेदी, सुरेंद्र द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, अवनी सिंह, विकास द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उक्त कैम्प का आयोजन ओटी टेक्निशियन विवेक द्विवेदी ने संपन्न कराया।कैम्प में गायनोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट, आर्थो डिपार्टमेंट, आई डिपार्टमेंट, सर्जरी डिपार्टमेंट, मेडिसिन डिपार्टमेंट, न्यूरो विशेषज्ञ की टीमों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment