Saturday, February 2, 2019

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने हत्या आरोपी समेत पर आठ पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने बंदरमरवा गांव की रहने वाली छात्रा सोनू की हत्या आरोपी समेत आठ दबंगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इन सभी को गुंडा एक्ट मे निरुद्घ करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के बंदरमरवा गांव की रहने वाली 15 वर्षीय सोनू बगल के ही एक इंटर कालेज मे नौवीं की छात्रा थी। 20 नवंबर 2015 को सोनू को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस विवेचना के दौरान इस मामले मे जोतिया गांव रहने बजरंग शुक्ला समेत छह लोगों के नाम प्रकाश मे आए थे। हालांकि इस मामले की विवेचना अभी सीबीसीआईडी कर रही है। हत्या मे आरोपित किए गए बजरंग पर इसके अलावा छेड़खानी व पाक्सो एक्स समेत मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। ब्याज पर पैसा देने के नाम पर उस पर गुंडा टैक्स की वसूली का भी आरोप है। आरोपी की हरकतों से परेशान धानेपुर पुलिस ने बजरंग व इसी गांव के गोकरननाथ शुक्ला के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।

गोकरन के खिलाफ भी छेड़खानी व पाक्सो एक्ट समेत मारपीट व जालसाजी कर दलित की जमीन हड़पने का मामला दर्ज है। इसी तरह से श्रीनगर बाबागंज के अनिल वर्मा व विजय वर्मा, माधवगंज दरोगापुरवा के धर्मेंद्र कुमार, डेबरीकला खमरौनी के राजेश कुमार, उत्तरी शुकुलपुर के उत्तम दूबे व त्रिलोकपुर के झब्बर गिरि के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि सभी आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री जिलाधिकारी को भेजी गई है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...