Saturday, February 2, 2019

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र के कुनगईया बाजार में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र के कुनगईया बाजार में आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय जनक प्रसाद त्रिपाठी प्रांतीय वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष करण भूषण सिंह ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलों के आयोजन से प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला साबरपुर गोंडा व महुआ बलरामपुर की टीमों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि करण भूषण सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साहवर्धन किया। जबरदस्त रोमांचक मुकाबले में साबरपुर गोंडा की टीम ने महुआ बलरामपुर की टीम को 26- 22 के अंतर से हराकर मुकाबला जीता वहीं अन्य मुकाबले में दौलतपुर बस्ती की टीम ने धुनाही बलरामपुर की टीम को 25- 12 के अंतर से पराजित किया।

प्रतियोगिता के तीसरे मुकाबले में सादुल्लाह नगर बलरामपुर की टीम ने भोपतपुर गोंडा की टीम को 25-16 व महुआ ने बेलघाट बस्ती को 26- 21 के अंतर से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता के आयोजक रविंद्र तिवारी बबलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान मैच रेफरी शेषराम भारती, फौजदार शुक्ला, विवेक तिवारी, कुफैल अहमद, रोहित भारती, परमानंद तिवारी, मोनू, लक्ष्मी मिश्रा, विवेक सिंह सहित काफी लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...