Monday, February 25, 2019

गोण्डा : डीएम ने जिला उद्योगबन्धु की बैठक में लम्बित आवेदनों पर बैंकों को दी चेतावनी, ◆ एलडीएम से रिपोर्ट तलब, ◆ लम्बित आवेदनों के निस्तारण के लिए शनिवार को लगेगा कैम्प,


गोण्डा। डीएम डा0 नितिन बंसल ने जिला उद्योगबन्धु की बैठक में बैंकों में लम्बित आवेदनों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अन्दर उद्यम ऋण के लिए बैंकों में लम्बित आवेदनों की बैंकवार सूची तलब की है। तथा उपायुक्त उद्योग एवं लीड बैंक मैनेजर को सख्त निर्देश दिए हैं, कि आगामी शनिवार को कैम्प आयोजित कर ऐसे सभी लम्बित आवेदनों को निस्तारित किया जाय। बैठक में ज्ञात हुआ कि उद्यम ऋण के विभिन्न योजनाओं के तहत 220 आवेदकों द्वारा बैंकों से ऋण के लिए आवेदन किया गया था परन्तु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष मात्र 21 आवेदकों की बैंकों द्वारा ऋण दिया गया, 42 आवेदन वापस भेजे गए तथा अभी भी बैंकों के स्तर पर स्वीकृति के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा आवेदन लम्बित हैं।

डीएम ने मीटिंग में मौजूद एलडीएम से जवाब तलब किया तथा निर्देश दिए कि ऐसे सभी लम्बित की सूची बैंकवार उन्हें दो दिन के भीतर उपलब्ध कराएं व आगामी शनिवार को जिला स्तर पर कैम्प लगाकर ऐसे सभी आवेदनों को निस्तारित करें। उन्होने समाज कल्याण विभाग, डूडा, नगर निकाय, खादी ग्रामोद्योग विभाग तथा स्वयं उद्योग विभाग के अधिकारियों तथा बैंकों को कैम्प में अद्यतन सूचनाओं व कारण के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि बिना किसी कारण के यदि बैंक के स्तर पर आवेदकों की फाइलें लम्बित पाई जाती हैं तो सम्बन्धित बैंक मैनेजर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार लोगों की आय बढ़ाने व उन्हे रोजगार मुहैया कराने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है परन्तु बैंकों की उदासीनता के कारण लोगों को सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए अब बैंकों की जवाबदेही हर हाल में उनके तय करेगें और आवेदकों की फाइलें बेवजह लटकाने वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

डीएम ने सभी विभागों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं कि सरकार के निर्देश पर जेम पोर्टल से खरीददारी कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड अप इन्डिया, स्टार्ट अप इन्डिया, ओडीओपी, निवेश मित्र पोर्टल, औद्यौगिक आस्थान, एकल मेज व्यवस्था की विधिवत समीक्षा की जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में नवागत सीडीओ आशीष कुमार, उपायुक्त उद्योग अश्वनि कुमार, एलडीएम दशरथी बेहरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार, एक्सईएन विद्युत अशोक यादव, पीओ डूडा वीके सिंह, उद्यमी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र आर्य, सुरेन्द्र गुलाटी, नितिन लोहिया, उमी एवं किसान पवन सिंह सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 25 फरवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...