Saturday, February 9, 2019

गोण्डा : करनैलगंज सीएचसी में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज सीएचसी पर शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ0 सुरेश चन्द्रा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुए फल का वितरण किया गया। नर्स मेंटर गुड़िया देवी ने बताया कि कुल 224 गर्भवती महिलाओं ने आयोजन में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि 214 महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन, सुगर ओजीटीटी, यूरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईबी एवं वजन के साथ ही ब्लड प्रेशर की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। डॉ अंजुला रानी बताया कि 25 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई है। उनके स्वास्थ्य से सम्बन्धी सभी जरूरी सलाह बताते हुए समय समय पर चिकित्सकों से परामर्श व चिकित्सीय सुविधा लेने की सलाह दी गई। प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार यादव, डॉक्टर तबस्सुम लारी, फार्माशिष्ट अशोक वर्मा, स्टाफ नर्स डॉली, संध्या गुप्ता, माधुरी सिंह, विमल त्रिपाठी, अरुणेंद्र सिंह,अतुल कुमार, अर्पण पांडे शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...