Sunday, February 24, 2019

गोण्डा : कटरा बाजार में अधिकारी के आदेशों के बावजूद भी नहीं हो रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम मथुरा में अधिकारी के आदेशों के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है। सूत्रों के अनुसार- वर्ष 2016 17 में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई थी। जिसके अंतर्गत लोगों को उनके खाते में सीधे ₹120000 भेजे गए। खंड विकास अधिकारी के बार बार नोटिस देने पर भी लोगों ने निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सभा के लाभार्थी रामफेरे पुत्र गोली, नजीर पुत्र मुसीबत, बशीर पुत्र नजीर, साजिद अली पुत्र मुन्ना, सलीम पुत्र ननकू, हाशिम पुत्र अलीरजा, जाकरुन पत्नी अल्लादीन, साबिर पुत्र बशीरुद्दीन, फरीदा पत्नी बशीरुद्दीन, सुकरू पुत्र हजरतदिन को नोटिस दी गई है। जिसमें उनको एक हफ्ते का समय दिया गया है।

अगर लाभार्थी एक हफ्ते में निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाते हैं। तो नोटिस द्वारा उनको बताया गया है कि एक हफ्ते में उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही व रिकवरी की जाएगी। बताते चलें कि इसी ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा अनियमितता करने के कारण उनका वित्तीय अधिकार स्थगित कर दिया गया है। तथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लाभार्थियों का कहना है कि उनको आवास की पूरी रकम मिली ही नहीं है। पैसा प्रधान द्वारा गमन किया गया है। इसलिए वह आवास पूर्ण नहीं करवाया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...