गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय के सभागार में रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ब्लाक के एडीओ कृषि मजहर हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनपद गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हुआ। जिसका सीधा प्रसारण किसानो को दिखाया गया। मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि के रूप में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी व मनोज तिवारी ने इस योजना के बारे में लोगो को बिस्तार से बताया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण दिखाया गया। एडीओ कृषि ने बताया कि पात्र किसानों के खाते में योजना के अनुरूप प्रति वर्ष रुपया छः हजार भेजी जानी है।
प्रथम किश्त की धनराशि दो हजार रुपये 24 फरवरी को क्षेत्र के अनेक कृषकों के खाते में प्रेषित की गई। बताया की इसी ब्लाक के श्यामू यादव निवासी गांव जगतापुर जिले के पहले किसान बने है जिनके खाते में प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि की राशि आई है। जानकारी देते हुए मजहर हुसैन ने बताया की हमारे ब्लाक से 17 हजार किसानो का डाटा फीडिंग अबतक हो गया है। ब्लाक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान दूरदर्शन के माध्यम से एलईडी स्क्रीन टी0वी0 द्वारा किसानों और आम दर्शकों को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर बीजेपी मंडल अद्द्यक्ष सत्यब्रत ओझा, एडीओ आईएसबी बिकास मिश्र, उप कृषि निदेशक रेशम, एडीओ कृषि मजहर हुसैन, प्रधान सहजराम तिवारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। बताया की इस दौरान यहाँ पर इलाके के रामपाल, मयाराम, जगदम्बा प्रसाद, रामशरण, बद्रीविशाल, बब्बन आदि सहित 10 किसानो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment