गोण्डा। जिले के राजकीय पालीटेक्निक कालेज में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवाओं के मन की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कांफ्रेशिंग का का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी जी से युवा पूछिए अपने मन की बात, शोशल मीडिया में जरिए सीधा संवाद कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने दीपप्रतिज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ गोण्डा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, भाजयुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध भाजयुमों निखिल पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमों जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिले में युवाओ से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद कर कहा कि युवा ही भारत का भविष्य है वा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ।
सरकार द्वारा पेश की गई राष्ट्रीय युवा नीति-2014 का उद्देश्य “युवाओं की क्षमताओं को पहचानना, और उसके अनुसार उन्हें अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना, और इसके माध्यम से विश्वभर में भारत को उसका सही स्थान दिलाना है। “ युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदार नागरिक के गुण और स्वयंसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवा मामले विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों को कार्यान्वयित किया है।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी रवि चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले में युवाओ ने बढ़कर हिस्सा लिया है। युवाओ ने पुनः केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के सीधे संवाद में काफी उत्साह रहा है। इस दौरान आशीष त्रिपाठी, राजकीय पालीटेक्निक प्राचार्य बीएल वर्मा, शिवा यादव, धर्मेंद्र सिंह, वरदान मल्होत्रा, रितेश सोनी, अनुपम मिश्रा, अभिषेक सिंह, विकास सिंह, वीरेंद्र यादव, विनीत सिंह, आलोक मिश्रा, कमलेश पांडेय, रमाशंकर मिश्रा, यूपी सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment