Friday, February 22, 2019

गोण्डा : करनैलगंज में कानपुर से गोण्डा तक मेमू ट्रेन संचालन समेत बाघ व जम्मूतवी एवं वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को सौंपा ज्ञापन// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके पहुंचने पर करनैलगंज के व्यापार मंडल एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र सौंपकर रेलवे स्टेशन पर बने जर्जर यात्री प्रतीक्षालय एवं माल गोदाम के निर्माण कराने तथा रेलवे आवास के बाहर नाले का निर्माण कराकर आवासीय परिसर में हो रहे जलभराव से निजात दिलाने की मांग की।

यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत गाड़ी संख्या 11111 ,15909, 15910 ,15005 बाघ एक्सप्रेस, जम्मू तवी, वैशाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव कराने की मांग करते हुए मांग के अनुरूप स्टेशन पर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने, रेलवे परिसर के बाहर हटाए गए अतिक्रमण वाले स्थान पर सौंदर्यीकरण कर पार्क का निर्माण, स्वास्थ्य संबंधित यंत्र एवं रेलवे की तरफ से दुकानों की व्यवस्था, यात्री सुविधाएं हेतु एटीएम बूथ की स्थापना तथा कानपुर से बाराबंकी तक चल रही मेमू ट्रेन को गोंडा तक चलाने, आरक्षण टिकट खिड़की खुलने का समय सुबह आठ से सायं आठ बजे तक करने से संबंधित मांग पत्र पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा।

इस अवसर पर कृष्ण गोपाल वैश्य, मुकेश कुमार वैश्य, कन्हैया लाल वर्मा, संजय यज्ञ सैनी, अशोक सिंघानिया, मयंक भट्ट, नीरज, सुभाष सोनी, हरजीत सिंह, अमन सिंह, सहित नगर के व्यापारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...