Friday, February 22, 2019

गोण्डा : डीएम ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना सम्बन्धी जागरूकता रैली को किया रवाना, ◆ सीएससी सेन्टरों पर कराएं पंजीकरण, वरदान साबित होगी योजना- डीएम

गोण्डा। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (पीएम-एसवाइएम) सम्बन्धी जागरूकता रैली को डीएम डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रम विभाग तथा काॅमन सर्विस सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना के करने बाद डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए वरदान साबित होने वाली योजना है।

उन्होने ऐसे लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 15 फरवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक, घरेलू नौकर, खेती में लगे मजदूर, बीडी बनाने वाले श्रमिक, हैंडलूम श्रमिक, धोबी, चमड़े आदि का काम करने वाले श्रमिक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष तक है। इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होने बताया कि पंजीृकत लोगों को उम्र के हिसाब प्रति माह निर्धारित राशि जमा करनी होगी। उन्होने बताया कि उम्र के हिसाब से योगदान की राशि में फर्क आएगा।

यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर महीने 55 रुपए जमा करना होंगे। 29 साल की उम्र वाले कामगारों को हर महीने 100 रुपए और 40 साल की उम्र वालों को 200 रुपए का योगदान देना पड़ेगा। 18 साल से 40 साल तक की उम्र वाले मानधन योजना में शामिल हो सकेंगे। मेगा पेंशन स्कीम से जुड़ने के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मी की इनकम 15,000 रुपये महीना से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्र व्यक्ति का सेविंग बैंक अकाउंट और आधार नंबर होना चाहिए। उन्होने बताया कि जिले के सभी सीएससी केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन जीवन बीमा निगम के सभी कार्यालयों, बीमा एजेंटों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ऑफिस और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालयों में कराया जा सकेगा। ज्यादा जानकारी के लिए श्रम आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल शमीम अख्तर अंसारी, एआरटीओ सर्वेश गौतम, सीएससी इन्चार्ज अभय श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, तथा सीएससी संचालक तथा श्रम विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 22 फरवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...