गोण्डा। छपिया ब्लाक संसाधन केंद्र पर बीएसए मनीराम सिंह व जिला समन्वयक राजेश सिंह ने मिशन कायाकल्प योजना के तहत आयोजित ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण के तृतीय बैच का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से सीखे गये प्रशिक्षण की जानकारी ली। शतप्रतिशत उपस्थित पर बीएसए ने खुशी जाहिर की। प्रशिक्षणार्थी अध्यापकों को प्रशिक्षण के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि भाषा और गणित विषय बच्चों के विकास के लिए अहम है। बच्चों के मानसिक स्तर को परखने के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा।
खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन वर्मा ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों और कार्य विधियों पर विस्तार से चर्चा की। ट्रेनर बलराम वर्मा, संतोष तिवारी, श्यामंतक मणि पाण्डेय ने कहा कि भाषा और गणित के न्यूनतम अधिगम स्तर की प्राप्ति हो सके। समय समय पर बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को टेस्ट भी किया जायेगा। भिन्न भिन्न गृह समूहों में विभाजित स्टार, सद्भावना, दीक्षा, तेजस, डायमंड, हरियाली ग्रुप ने राष्ट्रीय एकता, दहेज प्रथा, आतंकवाद, स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने विचार एक विशेष थीम एक्टिंग के माध्यम से रखा।
अभिनय के माध्यम से समस्याओं को प्रशिक्षणार्थियों ने प्रस्तुत किया और सरल, सहज और सरस तरीके से उसका समाधान भी बताया। रेनू, लक्ष्मी मिश्रा, मिथलेश, कुसुम, नमिता, मनीषा, श्वेता, संजू, ललित, राकेश शुक्ल, अंकुर, दुर्गेश, प्रशांत खरे, आनंद, हरेन्द्र, प्रिय कुमार, हकीकुल्लाह, अनिल सिंह, सीमा तिवारी सहित लोग रहे।
No comments:
Post a Comment