Saturday, February 2, 2019

गोण्डा : परसपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ 'शारदा के अंतर्गत स्कूल हर दिन आएं' कार्यक्रम// राजन कुशवाहा,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)।परसपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शनिवार को आयोजित 'शारदा के अंतर्गत स्कूल हर दिन आएं' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनीराम सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नए बच्चों का नामांकन कर, रोली अछत लगाकर स्वागत किया गया। तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तिलकराम वर्मा व श्याम सुंदर पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने बच्चों को निःशुल्क बैग, जूता मोजा, पुस्तकें वितरित किये। बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिये संकल्प दोहराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शारदा कार्यक्रम के तहत 15 प्रतिशत नामांकन में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। और इसके तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले ब्लाक टीम को जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने हैं।

उन्होंने बताया कि शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय न जाने वाले व ड्राप आउट बच्चों का नामांकन एक फरवरी से 31 मार्च तक होगा। और 30 अप्रैल तक चिन्हित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराया जाएगा। इसी के द्वितीय चरण में 21 मई से 30 जून तक बच्चों का चिन्हांकन करके 20 जुलाई तक उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक, विद्यालय प्रबन्ध समिति व ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।

ग्रेडिंग लर्निंग प्रशिक्षण के अंतर्गत आयोजित तृतीय चरण के प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने किया शुभारंभ

परसपुर के ग्रेडिंग लर्निंग प्रशिक्षण के अंतर्गत आयोजित तृतीय चरण के प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रशिक्षण में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए आवाहन किया कि ग्रेडेड लर्निंग टूल का प्रयोग करते हुए बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा की सम्प्राप्ति सुनिश्चित कराएं। जिससे प्राथमिक शिक्षा की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस हो सके। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, , अशोक कुमार पाण्डेय, श्याम सुंदर पाण्डेय, तिलकराम वर्मा, अरुण कुमार शुक्ला, अजय सिंह व लक्ष्मण सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ब्लाक सन्दर्भित व्यक्ति सुमित बरुआ, रजनीश शुक्ला, रत्न प्रिया सिंह, हरि किशोर सिंह, जगन्नाथ सिंह, अमित सिंह समेत विभिन्न न्याय पंचायत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक गण शामिल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...