
गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र में सिंघवापुर स्थित गौसेवा धाम हॉस्पिटल के संचालक बाबा संतोषी दास को राष्ट्रीय हिन्दू सेना भोपाल के सेवा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह परमार ने उत्तर प्रदेश प्रान्त का गौरक्षा प्रमुख मनोनीत किया है। बाबा संतोषी दास ने बताया की उनको इस संगठन का बिस्तार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में करने की जिम्मेदारी सौपी गई है। संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियो ने आठ फ़रवरी को बाबा के गौसेवा धाम हॉस्पिटल में पहुँचकर मंदिर परिसर में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की।
बाबा सन्तोषी दास को गौरक्षा प्रमुख बनाये जाने पर उनके करीबी सूर्य प्रसाद तिवारी, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, लल्लन तिवारी, पाटेश्वरी प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनंतराम, विशुनाथ तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, संतोष सिंह, मनोज मिश्र, भोला पाण्डेय, दिनेश, राजकुमार आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बताते चले कि बिगत कई वर्षो से इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के सिंघवापुर में बाबा सन्तोषी दास के नेतृत्व में गौसेवा धाम में पशुओं का अस्पताल है। जहाँ बीमार और लाचार गायो की सेवा और चिकित्सा निःशुल्क हो रही है।

Bhut achha kaam hai jai gou Mata ki
ReplyDelete