
गोण्डा। कटराबाजार थाना में पहुंचकर सीओ करनैलगंज जटा शंकर राव ने शस्त्रागार में रखे असलहों को बाहर निकलवाया। और शस्त्रो का निरीक्षण किया। और आरक्षी कर्मचारियों से शस्त्रों के खोलने व बन्द करने का अभ्यास कराया। घण्टो अभ्यास के दौरान सभी आरक्षी व उपनिरीक्षकगण से बारी-बारी सभी प्रकार के शस्त्रो को खोलवाकर प्रत्येक पार्ट के बारे में जानकारी दी। तथा सभी कर्मचारीगणो से भी शस्त्रो के संबंध में पूछताछ किया। थाने के हेड कांस्टेबल को असलहों के रखरखाव के आवश्यक दिशा निर्देश दिया। असलहों के रख रखाव ठीक ढंग से करने व समय समय पर उनकी साफ सफाई कराने की हिदायत दी।
 
 
No comments:
Post a Comment