गोण्डा। नवागत जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कार्यभार ग्रहण करते ही सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों की मानीटरिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को सर्किट हाउस में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व लोकसाभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। तथा सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकार के प्राथमिकता कार्यक्रमों पर उनकी विशेष नजर रहेगी। इसलिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर युद्धस्तर पर कार्य कराएं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के डाटा फीडिंग में जनपद की स्थिति अच्छी नहीं मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि ग्राम विकास के कर्मचारी इसमें आपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर डीएम ने पीडी व डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों का चिन्हांकन उनके खिलाफ एक्शन लें। डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी ने बताया कि जनपद में चार लाख उन्यासी हजार लघु सीमान्त किसान में अब तक लगभग सवा लाख किसानों का डाटा फीड कराया जा चुका है।
उन्होने बताया कि 20 फरवरी रात तक प्रति ब्लाक साढ़े सत्रह हजार किसानों का डाटा फीड कराया जाना है। परन्तु ब्लाकों द्वारा औसतन मात्र साढ़े छः हजार किसानों का ही डाटा फीड कराया जा रहा है। जिससे जनपद योजना में बेहद खराब स्थिति में है। डीएम ने आदेश दिए है कि ब्लाकों एवं तहसीलों पर ज्यादा से ज्यादा कर्मी व कम्प्यूटर आदि लगवाकर दिन रात फीडिंग कराएं। इसके अलावा निर्वाचन के लिए कार्मिकों की डाटा फीडिंग की स्थिति के बारे में जानकारी तथा एसडीएम से विगत लोकसभा चुनाव 2014 तथा विधानसभा चुनाव 2017 में जनपद के मत प्रतिशत का ब्यौरा मांगा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी, एसडीएम मनकापुर जगदम्बा सिंह, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट, एसडीएम करनैलगंज आर0के0 वर्मा, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, पीडी सेवाराम चैधरी, डीपीओ दिलीप पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment