गोण्डा। (राजन कुशवाहा)। परसपुर क्षेत्र के धर्म नगर प्योली में पाकिस्तान पीएम का पुतला दहन कर पुलवामाके आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया। बीते 14 फरवरी को देश की रक्षा करते हुए जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सीआरपीएफ जवानों की आत्मा की शांति के लिए परसपुर ब्लाक क्षेत्र के प्योली गांव से धर्मनगर मार्ग पर सोमवार को कैंडिल मार्च निकालकर शोकसभा का आयोजन किया।
ग्रामीणों ने इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री का पुतला फूंका। और पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, पाक पीएम मुर्दाबाद के नारे लगाये। पाक पीएम के पुतले के गले में युवको ने जूते चप्पल की माला पहनाकर घुमाया। फिर धर्म नगर चौराहे पर पाक के पीएम के पुतले में आग लगाकर दहन किया।। देर शाम को गांव में प्रार्थना सभा आयोजित हुई। ईश्वर से शहीदों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इसमें शामिल प्योली, मलाव, निहाल पुरवा, धर्मनगर, कटैला, नीरपुर ख्याला, धनुही समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने पाकिस्तान के आतंकियों के इस कायराना हरकत की निंदा की। आम अवाम ने मांग किया कि ऐसी घटना को रोकने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाना होगा। अपने कई जवानो को खोया है। अब पाकिस्तान के अंत का समय आ गया है। अनेक परिवारो ने अपने पुत्र, पति, भाई और पिता को खोया है।
इस अवसर पर राजाराम शुक्ला, विजय बहादुर सिंह प्रधान, पंकज पाण्डेय प्रधान, हिन्दू युवा वाहिनी के हरिओम ओझा, मुन्ना मिश्रा, बबलू पाण्डेय, डॉ राजन सिंह, सत्य देव् पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, अकील प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीण नागरिकों ने पाकिस्तान पीएम का पुतला दहन कर पुलवामा में आतंकी हमले का विरोध जताया।
pakistan murdabad
ReplyDelete7355630569
ReplyDelete