
गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में उपजिलाधिकारी मनकापुर जगदम्बा सिंह, सीओ मनकापुर एसके रवि के नेतृत्व में एसओ छपिया बृजेन्द्र पटेल व चौकी इंचार्ज मसकनवा जितेन्द्र यादव व आबकारी टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने दो कुंतल से अधिक लहन, एक कुंतल के लगभग कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित कई लोगों को पकड़ा गया है।
प्रदेश में जहरीली कच्ची अवैध शराब पीने से हुई मौत व सैकड़ो से अधिक लोगों के बीमार होने के बाद जागे प्रशासन ने तत्परता के साथ शनिवार को कच्ची शराब को बंद करवाने का कार्य शुरू किया। पुलिस की गठित टीमों ने शनिवार की दोपहर में भवाजितपुर, विशनोहरपुर, हथनी, भौरहा, पल्टीपुर, दानेपुर, नरैचा, बखरौली, अमवा, महुवाडीह, अम्बरपुर सहित दर्जनों गांवों में छापेमारी की। एसडीएम जगदम्बा सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सीओ मनकापुर सहित आबकारी विभाग के साथ टीम गठित करके अवैध कच्ची शराब की छापेमारी कर कार्यवाही किया जा रहा है।
सीओ मनकापुर ने बताया कि अवैध शराब का धंधा वाले जगहों पर गठित पुलिस टीमो के अलावा वह भी छापेमारी करेंगे। छापेमारी टीम में आबकारी विभाग की महिला कांस्टेबल सहित सीमा मौर्या, जयप्रकाश यादव, पारसनाथ यादव, स्वीटी राठौर आदि शामिल रहे।

 
 
No comments:
Post a Comment