Sunday, February 10, 2019

गोण्डा : सरयू प्रसाद कन्या इंटर कालेज परिसर में सरजू प्रसाद भटनागर की प्रतिमा का अनावरण// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा। (प्रदीप पाण्डेय) : सरयू प्रसाद कन्या इंटर कालेज परिसर में सरजू प्रसाद भटनागर की प्रतिमा का अनावरण रविवार को भारतीय स्टेट बैंक (नेपाल प्रभार) के प्रबंध निदेशक अनुकूल भटनागर ने किया। भारतीय स्टेट बैंक (नेपाल प्रभार) के प्रबंध निदेशक अनुकूल भटनागर ने रविवार को सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज के प्रांगण में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही में वैश्विक संस्था विश्व बैंक के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि जिन क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता है। वह क्षेत्र अन्य इलाकों की तुलना में पिछड़ा रहता है।

शायद इस सर्वेक्षण की जानकारी आज से करीब एक शताब्दी पूर्व गोण्डा के तत्कालीन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू सरजू प्रसाद भटनागर को हो गई थी। यही कारण था कि उन्होंने गोण्डा शहर में बालिकाओं की शिक्षा के लिए अलग से एक विद्यालय की स्थापना की थी।

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे पूर्वज इतने बड़े दूर द्रष्टा थे। मैं और मेरी आने वाली पीढ़ी उनके सपनों को पूरा करने के लिए यथासंभव हर प्रयास करेगी।' उन्होंने कहा कि हमारे समाज का युवा वर्ग फिल्मी सितारों के तीन-चार पीढ़ियों तक के नाम जानता है किंतु अपने कुल के तीन-चार पीढ़ी पूर्व लोगों को नहीं जानता। मैं सौभाग्यशाली हूं कि विलम्ब से ही सही, किन्तु अपने पूर्वज के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिली है। हमारा प्रयास होगा कि इसे और गौरवान्वित किया जाय। अनूकूल भटनागर, सरजू प्रसाद जी के चौथे पीढ़ी से सम्बंध रखते हैं।

उन्होंने अपने परिजनों के साथ कालेज परिसर में उनकी एक सुंदर प्रतिमा का अनावरण किया। बाद में बैंक की कृषि विकास शाखा की तरफ से प्रायोजित पौधरोपण भी किया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री विनय कुमार शुक्ल ने कॉलेज में अब तक विज्ञान वर्ग की मान्यता न होने को बहुत ही गम्भीर बताते हुए ऐलान किया कि वह एक वर्ष के अंदर निजी व्यय पर विज्ञान वर्ग की मान्यता दिला देंगे। कालेज के प्रबंधक बृजेश श्रीवास्तव ने स्थापना काल से लेकर अद्यतन प्रगति के बारे में अवगत कराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो. इलियास उस्मानी ने भटनागर जी के योगदान को सराहा। कालेज की प्रधानाचार्य डॉ ममता किरण राव ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ लिपिक राम चन्दर श्रीवास्तव ने कॉलेज के स्थापना में भटनागर जी की भूमिका की विस्तार से चर्चा की। अपने पूर्वज द्वारा स्थापित कालेज को देखकर परिजन भाव विह्वल हो गए।संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव ने की।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरडी सिंह, कृषि विकास शाखा के प्रबन्धक विजय आचार्य, प्रबन्धक (क्षेत्रीय कार्यालय) डीसी वर्मा, रवि चिल्ड्रेन्स इंटर कालेज के प्रबंधक शिव मूर्ति मिश्र, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पुष्पेंद्र मिश्र, विवेक मणि श्रीवास्तव समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...