Thursday, February 21, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में बाबा संतोषी की उपासना समापन पर हुआ भंडारा// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के सिंहवापुर के बाबा संतोषी दास गौसेवा केंद्र पर गुरुवार को विशाल भंडारा आयोजित हुवा। इस भंडारे में इलाके के अनोक लोग सम्लित हुए। यह भंडारा गौसेवा केंद्र के करीब 45 वर्षीय संचालक बाबा संतोषी दास के कोशिशो और जन सहयोग से पूर्ण हुवा। बाबा ने बताया की बुधवार को यही के शंकर सिंह चौराहा पूरे सुकाली स्थित दुर्गा माता मंदिर पर उनके मासिक खड़ेश्वरी उपासना का समापन हुवा। इसके पश्चात गौसेवा केंद्र पर अगले दिन भंडारा हुआ।

दुर्गा माता मंदिर पर हवन और कन्या भोज बुधवार को हुवा जबकि गुरुवार को निकट में मौजूद गौसेवा केंद्र पर सभी गायो को आरम्भ में भोजन खिलाकर भोग लगवाया गया तत्पश्चात विशाल भंडारा आयोजित हुवा। इसमें क्षेत्र के अनेक लोगो ने पहुंचकर प्रसाद प्राप्त किया।

जनकल्याण को लेकर लोग अनेक तरह के तप, पूजा और उपासना आदि करते है। इसी प्रकार उक्त बाबा माघ महीने में हर साल अपने मंदिर पर एक माह तक कठिन खड़ेश्वरी उपासना करते है। इस दौरान वे दिन-रात खड़े ही रहते है, या फिर आस-पास दिन में खड़े-खड़े ही टहल घूम लेते है। रात्रि में बांस के बल्लियों के सहारे वे खड़े मुद्रा में झपकी भी लेते है।

इस एक माह में बाबा कभी भी बैठते या लेटते नही है। इस कठिन उपासना के दौरान दुबले पतले और शरीर से अति कमजोर बाबा भोजन नही करते है और उनको अनेक प्रकार की शारीरिक दिक्कते भी आती है। बाबा के दोनों पैरो में इस उपासना के वक्त काफी सूजन भी आ जाती है। एक माह के इस उपासना के वक्त वे दूध, दही, चाय, फल आदि का ही हल्का आहार करते है। बाबा ने बताया की इस बार यह उपासना बीते 20 जनवरी को शुरू हुई जो 20 फरवरी को ख़त्म हुई।

बताते चले की बाबा के गौसेवा धाम में क्षेत्र के अनेक बीमार और लाचार गायो की सेवा और चिकित्सा निःशुल्क होती है। आस पास के क्षेत्र में जहाँ कही भी बीमार, बिकलांग या लाचार गायो के मौजूद होने की जानकारी बाबा को होती है वे उन्हें अपने इस गौसेवा धाम लाकर उनका इलाज और सेवा करवाते है। बाबा के इस कार्य की सराहना क्षेत्र के तमाम लोग प्रायः करते रहते है।

इस अवसर पर राकेश चतुर्वेदी, विश्वनाथ उर्फ ननकनू तिवारी, सूर्य प्रकाश, लल्लन, पाटेश्वरी तिवारी, दशरथ प्रसाद, रामकृपाल शुक्ल, बच्चाराम, रज्जन सिंह, गोकरण सिंह, मुनीजर तिवारी, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, वासुदेव कुंडू, अनंतराम, मुलायम यादव, रंजीत मिश्रा, सूर्यबक्स सिंह, भोला पांडे सहित अनेक साधू संत और स्थानीय ग्रामीणों ने आकर प्रसाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...