Thursday, February 21, 2019

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़़, अवैध शस्त्र, कारतूस व उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़़, अवैध शस्त्र, कारतूस व उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जिले में अबैध रूप से शस्त्र रखने वालो तथा अवैध शस्त्रो से घटित हो रही घटनाओ को रोकने के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोण्डा आर0पी0 सिंह द्वारा जिले मे अबैध रूप से असलहा रखने व निर्माण मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत धानेपुर पुलिस टीमों ने अवैध शस्त्र तस्करी मे संलिप्त व्यक्तियो के सम्बंध मे सुरागरसी पतारसी की। व असलहो के निर्माण व व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियो के सम्बंध में अहम जानकारियां हासिल की।

धानेपुर थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी मय हमराह, एसआई डोरीलाल गंगवार, अजय पाण्डेय, शिवजीत यादव, शिवप्रकाश शुक्ला के साथ बुधवार को गश्त में निकले। उन्होंने जरिये मुखबिर सूचना के निशानदेही पर छापेमारी की। इस सूचना पर थाना धानेपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने त्रिभुवन नगर ग्रंट खैर जंगल में घेराबन्दी करके दबिश दी। तो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस की। पुलिस ने तत्परता से उस व्यक्ति को घेरा बन्दी करके पकड़ लिया।

जिसने अपना नाम पता शुभान अली पुत्र इंसान अली निवासी कौडिया बाजार थाना कौडिया जनपद गोण्डा बताया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने असलहा बनाकर बेचना कुबूल किया। मौके पर तलाशी से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण एक अदद 12 बोर तमंचा, दो अदद नाल 12 बोर, एक अदद अर्द्धनिर्मित ट्रीगर, एक अदद अर्द्धनिर्मित हैमर, एक अदद खोका कारतूस 12 बोर, पांच अदद स्प्रिंग, तीन अदद लोहे के जुड़ाव बरामद किये। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...