गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)--
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.......कहते है जिसकी रक्षा भगवान कर रहा है। उसको मारने वाला कोई हो ही नहीं सकता। यह कहावत आज बिल्कुल सही साबित हुई है। ऎसा ही एक घटना का जिक्र हम आज कर रहे है, जहाँ भीषण दुर्घटना के बाद ईश्वर कृपा से सभी बाल बाल बच गए। कोई हताहत नही हुआ।
थाना इटियाथोक की पीआरबी 0876 डायल 100 को 20 फरवरी को रात 12:40 बजे इवेंट नंबर 352 पर कालर अनिल कुमार निवासी तुलसीपुर निकट लाल चौराहा बलरामपुर ने फोन कर बताया कि हमारी स्कॉर्पियो गाड़ी यूपी 47 डी 9607 का स्वराज ट्रैक्टर से इटियाथोक क्षेत्र में बेलवा कर्मडीह गांव के आगे प्लांट के पास मेन हाईवे रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें हमारी पत्नी बेहोश हो गई है। हमारी बहन और लड़की को भी काफी चोट आई है। रात को अकेले हम लोग रोड पर मौजूद हैं। हमें तत्काल पुलिस सहायता की बहुत जरूरत है।
सूचना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल इटियाथोक में तैनात पीआरबी 0876 की टीम के सदस्य सीपी डीएन सिंह, चालक राम सुरेश तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज हेतु भेजवाया। टीम के डीएन सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट बड़ा भीषण था। दुर्घटना होने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी का आगे का हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया था। लगभग 800 मीटर पर सिर्फ तीन पहियो पर गाड़ी आगे बढ़ कर रुकी। गाड़ी में चालक नानबाबू निवासी बसंतपुर (बलरामपुर), अनिल कुमार, संतराम एवं सुनीता पत्नी अनिल कुमार, हर्ष पुत्र अनिल कुमार, संध्या पुत्री अनिल कुमार, सृष्टि, उत्तरी जिसका उम्र ढाई वर्ष था एवं कालर की बहन माधुरी देवी उम्र 50 वर्ष गाड़ी में मौजूद रहे।
बताया कि सभी लोगों को मामूली चोटे आई। ईश्वर की कृपा से इस भीषण दुर्घटना में सभी बच गए। डायल 100 नंबर टीम के द्वारा जरीय वायरलेस सेट्स से कोतवाली इटियाथोक को घटना की सूचना दी गई। मौके पर रात्रि अधिकारी यसआई हयात मोहम्मद अपने मय हमराहीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रैक्टर एवं स्कॉर्पियो गाड़ी 100 नंबर की टीम ने उनको सुपुर्द किया एवं एफआईआर के लिए कालर को थाना पर तलब किया।
डायल 100 की टीम के द्वारा कम समय में की गई त्वरित कार्रवाई से कॉलर अनिल कुमार एवं बाल-बाल बचे। सभी लोगों ने पुलिस टीम की प्रशंसा एवं कृतज्ञता जाहिर किया। बता दे की यह सभी परिवार स्कॉर्पियो से तुलसीपुर से इलाहाबाद संगम स्नान को जा रहा था।
No comments:
Post a Comment