Tuesday, February 26, 2019

गोण्डा : डीएम ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, ■ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी आरओ, एआरओ, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण ■ 29 जोन व 197 सेक्टर विभाजित हुए दोनों संसदीय क्षेत्र, डीएम ने नियुक्त किए मजिस्ट्रेट ◆ तैयारियां चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश,

गोण्डा : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है। मंगलवार को डीएम डा0 नितिन बंसल ने आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और उपजिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए। वहीं चुनाव तैयारियों के तहत एनआईसी में आरओ, एआरओ तथा जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले ही भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाकचैबन्द कर लीं जायं। उन्होने कहा कि वे स्वयं रोजाना निर्वाचन कार्यालय में बैठेगें और एक-एक चीज की मानीटरिंग करेगें।

उन्होने उपजिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में लगाए अधिकारियों द्वारा यदि किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही बरती हुई पाई जाए उन्हें तत्काल अवगत कराया जाय और गम्भीरता से लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के जिले को 29 जोन व 197 सेक्टरों में बांट कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जा रही है।

वहीं दोनोे लोकसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभावार दस सहायक रिटर्निंग अफसरों की तैनाती कर दी गई है जबकि कैसरगंज के रिटर्निंग अफसर सीआरओ गोण्डा व गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम गोण्डा स्वयं रहेगेे। जिलाधिकारी ने बताया के जिले के सभी 2882 बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था चुनाव के पूर्व सुनिश्चित कराने के अधिकारियों की टीम लगाई गई है जो जिला निवाचन अधिकारी को रिपोर्ट करेगी।

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण में निर्वाचन के दौरान उनके दायित्वों, चुनाव के पहले किए जाने वालो कार्यों, वोटिंग के दिन की जिम्मेदारियों, पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान की जिम्मेदारियों तथा पूरे चुनाव के चुनाव आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन के दौरान उनकी मजिस्ट्रेटी पाॅवर के बारे में भी बताया गया। जिला सूचना अधिकारी गिरीश कुमार ने सभी आरओत्र एआरओ, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया। निरीक्षण व प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सहाय सहित सभी आरओ, एआरओ, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 26 फरवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...