Sunday, January 20, 2019

गोण्डा : खाद्यान्न वितरण सम्बन्धी समीक्षा बैठक सम्पन्न,

गोण्डा। खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था सम्बन्धी समीक्षा बैठक प्रभारी जिलधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में उचति दर की दुकानों पर नियमानुसार समस्त सूचनाओं का प्रदर्शन किए जाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत खाद्यान्न उठान , वितरण, रिक्त दुकानों के स्थान पर नई दुकानों की नियुक्ति, निलंबित चल रही दुकानों पर अतिशीघ्र निर्णय लिए जाने, प्रभावी पवर्तन कार्य किए जाने, वंचित गरीब परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत सत्यापनोपरान्त आच्छादित किए जाने, प्रचलित पात्र गृहस्थी, अन्त्योदय कार्डों में परिवार के सभी सदस्यों का आधार फीड कराए जाने, पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में ई-पाॅस मशीन से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराए जाने, थ्री स्टेज चेकिंग व्यवस्था के अन्तर्गत नामित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शासनादेश में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत चयनित ग्रामसभाओं को संतृत्त किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीएमओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 20 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...