Monday, January 21, 2019

गोण्डा : भम्भुवा में पूर्व राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने किया महाविद्यालय का शिलान्यास// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज विकास क्षेत्र के के भम्भुवा पारा गांव में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने महाविद्यालय का शिलान्यास किया। सोमवार को पूर्व विधायक ठाकुर उमेश्वर प्रताप सिंह की स्मृति में उमेश्वर प्रताप सिंह स्मारक किसान महाविद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। बताया जाता है कि इसकी कक्षाएं अगले सत्र से प्रारंभ हो जाएगी। पूर्व मन्त्री जी ने बताया कि करनैलगंज विधानसभा में उच्च शिक्षा के लिये बच्चों को काफी दूरी तय करना पड़ता हैं।

क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से गरीब परिवार के बच्चे को उच्च शिक्षा हासिल हो सकेगी। गरीब परिवार के बच्चों को नजदीकी स्थानों पर पूर्ण रूप से शिक्षा नही मिल पाती रही है। इसलिये उनके मन मे विचार आया कि वह अपने पिता जी के स्मृति में एक महाविद्यालय स्थापित करें। जिसके निर्माण को लेकर सोमवार को महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। जिससे क्षेत्र के बच्चो को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिलने के साथ पूर्व विधायक का नाम अमर रहेगा।

भूमि पूजन के दौरान कामेश प्रताप सिंह,चन्देश प्रताप सिंह, देवेश प्रताप, चन्दन, लव, कुश, मनु, वशु, गिरजा शंकर सिंह, शमीम अहमद, फहीम अहमद"पप्पू, इकबाल रजा कुरेसी, सरदार सिंह, जगपाल सिंह, सन्दीप सिंह, बब्बन, अमरेश, हेमन्त, अजय, अवधेश राठौर, रामरंग, मुकेश, नमो नारायण, धर्मवीर, रविप्रताप, सौरभ, हनुमानबली, राजेश, संजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...