
◆ घायल को सी एच सी मुजेहना से किया जिला अस्पताल रिफर
गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक व थाना मोतीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत दिनारा के मजरा बनकटा निवासी बासठ वर्षीय राम प्रकाश नामक व्यक्ति का सोमवार दोपहर में अपने घर हैण्डपंप से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नल के ऊपर गिर गया। और उसके सिर में गम्भीर चोट आने से वह बेहोश हो गया। परिजनों ने तुरंत डायल 108 एम्बुलेंस पर सूचना दी। व डायल 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना ले गए। जहाँ हालत गम्भीर होने पर सी एच सी अधीक्षक डॉ विवेक मिश्रा ने प्राथमिक उपचार करके घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
 
 
No comments:
Post a Comment