गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर डीएलएड प्रशिक्षण में विशेष शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने सेमिनार में वर्तमान समय में बिशेष शिक्षा पर प्रस्तुतिकरण किया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने प्रत्यावेदन में इस सत्र में आयोजित विषयों पर प्रत्यावेदन दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षक अनुराग मिश्र, अनिल श्रीवास्तव, देव प्रभाकर पांडे और बृजेश कुमार शुक्ल ने संकल्पना मानचित्रण, कला शिक्षा समय सारिणी वार्षिक गतिविधि कैलेंडर का विश्लेषण, विद्यालय समुदाय संबंध मूल्यांकन प्रक्रिया में भागीदारी बिषय पर सत्र में चर्चा की। इसके सहित सभी बिंदुओं पर शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चों को नवाचार के माध्यम से शिक्षा दी गयी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्तरानुकूल अधिगम के नवीन तकनीक का प्रयोग करके शिक्षा दी जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए इंटियाथोक विकास खंड के चार विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें डफालीपुरवा, नये गांव, बसालतपुर और संझवल सामिल है। प्रभावी होने पर अन्य विद्यालयों में भी यह लागू किया जायेगा। इसी क्रम में एबीआरसी अनिल श्रीवास्तव और देव प्रभाकर पांडे ने संझवल और डफालीपुरवा का अनुश्रवण किया।
No comments:
Post a Comment