Thursday, January 3, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा बिवाद मामले को यूपी 100 पुलिस ने सुलझाया// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस पीआरबी 0866 की टीम को गुरुवार को 100 नंबर पर नानबाबू पुत्र रहमत अली निवासी सरकांड बढ़ईपुरवा थाना इटियाथोक ने सूचना दिया कि उसके गांव के जमील और निजामुद्दीन निवासी बढ़ईपुरवा सरकांड सार्वजनिक रास्ता को आधे पर से खोदकर निर्माण कर रहे है। इस रास्ते को पिछले थाना दिवस पर राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश करके निकलवाया गया था। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद होकर पैमाइश कराए थे।

जब रोका गया तो कुछ लोग गाली देने लगे। और मारने के लिए दौड़ा लिए। गांव के करीब 25-30 लोग मौके पर पहुँचकर मना किया। लेकिन ग्रामीणों की बातों को दरकिनार करके सड़क खोदकर जबरन नीव भर रहे हैं।

इस सूचना को डायल 100 की टीम में मौजूद सीपी डीएन सिंह, एसआई शत्रुघ्न मिश्रा व चालक रामसुरेश तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि कॉलर द्वारा बताई गई सारी बातें सही निकली। मौके पर आए हुए पुलिस को देखकर निजामुद्दीन बगल के गन्ने के खेत से होकर भाग निकला। लेकिन एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। मौके पर ही निर्माण कार्य को डायल 100 की टीम ने रुकवा दिया। साथ में फोन पर इटियाथोक कोतवाली प्रभारी को मौके की स्थिति की जानकारी दी।

काफी समझाने बुझाने के बाद इकट्ठा हुए लोग शांत हुए और डायल 100 की टीम ने उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए लोगों को अपने-अपने घर जाने को कहा। डायल 100 की टीम के बातों को अनुसरण करते हुए सभी लोग अपने घर वापस चले गए। विपक्षी को डायल 100 की टीम कार्रवाई हेतु कोतवाली इटियाथोक में सुपुर्द कर दिया। डायल 100 टीम के इस कार्य की सराहना आम जनमानस में हो रही है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...