गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक ब्लाक सभागार में गुरुवार को राज्य पोषण मिशन/ राष्ट्रीय पोषण मिशन के तत्वावधान में समन्वय विभागो के फ्रंटलाइन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर एक दिवसीय अभिमुखीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो आशा, एनएम को कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स बताये गए।
सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण राज्य पोषण मिशन योजना को प्रत्येक ग्रामो में कर्मचारियों को घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने की जानकारी दी गई। कहा गया की
अभियान चलाकर कुपोषण रहित भारत बनाने का संकल्प पूरा करने में सभी लोग अपना सहयोग दे। इस अभियान में बच्चों व किशोरियों को कुपोषण मुक्त किया जाना है।
इसी क्रम में यूनीसेफ एक्शन द्वारा भी संचालित नई पहल परियोजना के अंतगर्त मौसमी प्रवासी 15 वर्ष से 18 वर्ष के बालक- बालिकाओं का चिन्हाकन करने के लिए सर्वेक्षण तथा सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया। सर्वेक्षण के द्वारा इलाके के जो किशोर किशोरी शिक्षा से दूर है उनको चिन्हाकन करके विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ए0के0 दुबे, जिला समन्यवक कुँवर रामायण सिंह, सहायक जिला समन्यवक संदीप कुमार, डॉ0 अनुज, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामराज, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, परियोजना लिपिक अशोक तिवारी सहित कई प्रधान और क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment