
गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक जोरदार हुई बारिश की वजह से मौसम के मिजाज बदल गये। जहां- तहां हल्की वर्फवारी पत्थर के साथ बरसात हुई। धानेपुर बाजार सहित आसपास क्षेत्रों में पत्थर के साथ तेज बरसात हुई जिससे लोग दुकानों व मकानों में दुबके नजर आये बरसात से जहां गन्ने की बिक्री में जहां मायूसी देखी गयी वहीं गेहूं की फसल के लिए किसान खुश नजर आये । राहगीरों के लिए बरसात दु:खदायी रहा। यहाँ धानेपुर कस्बे में सड़क किनारे बनी नाली जाम होने के कारण कई जगह जल जमाव बन गया। बारिश से अचानक पारा लुढ़कने से ठंढ में जबरदस्त बढोत्तरी हुई जिससे लोग ठिठुरते नजर आये।
No comments:
Post a Comment